
डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – मंडी
जिला मंडी क्रिकेट एशोसिएशन के खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सचिन शर्मा ने अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में हिमाचल की तरफ से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी 5 विकेट हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें राहुल द्रविड़ के बेटे सचित द्रविड़ का महत्वपूर्ण विकेट भी था जिसने 53 रन की पारी खेली। डैहर क्षेत्र के सचिन को उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डीपीएल कमेटी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन मंडी एवं कोच रविकांत जंवाल को बधाई दी।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,806
