बल्ह में फोरलेन पर बनने वाले पुल को किया जाए और ऊंचा, ग्रामीणों ने सीएम को भेजा ज्ञापन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी, 30 अगस्त : प्रदेश में बन रहे कीरतपूर मनाली फोरलेन पर मंडी जिला के बल्ह में प्रस्तावित एक पुल को यहां के ग्रामीणों ने डीपीआर से और अधिक उंचा बनाने की मांग उठाई है ताकि यहां बरसात के दिनों में पानी की सही निकासी हो और जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को डीसी मंडी के माध्यम से एक मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा। मांग पत्र में भडयाल, चंडयाल, रठोहा, बैहना आदि पंचायत और गांव के लोगों ने पंचायत से सर्वसम्मति से इस बारे में एक प्रस्ताव पारित कर भी सरकार को भेजा है। ग्रामीणों के अनुसार बल्ह में फोरलेन का एक पुल प्रस्तावित है जिसकी उंचाई कम है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को भारी बरसात में दिक्कतों का समना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग उठाई है कि इस प्रस्तावित पुल की हाइट बढ़ाई जाए और पुल के दोनों तरफ प्रस्तावित डंगा न देकर गांव वालों के लिए सर्कुलर रोड़ की व्यवस्था की जाए। ग्राम पंचायत चंडयाल के उप प्रधान रवि चंदेल ने बताया कि बीते कुछ दिनों में बल्ह में हुई भारी बारिश के कारण मुख्य सड़कें बंद रही। कई स्थानों पर लोगों के घरों व औद्योगिक संस्थानों में पानी घुस गया जिससे भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि एडीसी मंडी जतिन लाल के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेज शीघ्र मांगों को पूरा करने की मांग उठाई है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!