
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
कांग्रेस पार्टी ने चुनावों के समय महिलाओं के साथ की सबसे बड़ी गारंटी को पूरा कर दिखाया है इस गारंटी के पूरा होने से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी. यह बात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल लाल ठाकुर ने मीडिया को जारी बयान में कहीं। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि पहले भारतीय जनता पार्टी हर मंच से रोना रोती रही की कांग्रेस सरकार झूठी ग्रारंटीयां देकर सत्ता में आई है लेकिन अब जैसे ही चरणबद्ध तरीके से हर गारंटीयों को पूरा किया जा रहा है तो भाजपा नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह बात हजम नहीं हो रही। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही कर्मचारियों के हित में ओपीएस की गारंटी को पूरा किया. युवाओं के लिए 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना की राशि स्वीकृत कर गारंटी पूरी की। और अब तीसरी बड़ी गारंटी महिलाओं के लिए प्रति माह 1500 रूपये देने गारंटी को पूरा करके दिखाया है। लेकिन अब भाजपा नेताओं के बोलने के स्वर बदल चुके हैं भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार प्रदेश को आर्थिक संकट में धकेलने का कार्य कर रही है। सोहन लाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले यह तय कर ले की वह कहना क्या चाहते है।

सोहन लाल ने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश की सबसे बड़ी त्रासदी से उभर कर जनता के साथ किए हर वादे को पूरा किया है। और अन्य वादों को भी जल्द पूरा किया जाएगा। लेकिन पूर्व की जयराम सरकार ने प्रदेश को आर्थिक संकट में धकेलने का कार्य किया और उसके बाबजूद भी प्रदेश की सुक्खू सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता घटिया बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जो शर्मनाक है। इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला।

Author: Daily Himachal News
About The Author
