पिता के नक्शेकदम पर बेटा, HAS एग्जाम में सरकाघाट के अनमोल ने किया टॉप, बनेंगे SDM…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के अनमोल ने एचएएस (HAS) की परीक्षा में टाप किया है। अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी एचएएस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके है और गत अगस्त महीने में आरटीओ मंडी के पद से सेवानिवृत हुए है जबकि माता ऊषा देवी बल्द्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं। अनमोल की प्रारंभिक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मंडी में हुई है। इसके बाद एनआईटी. हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उसके बाद एमटैक आईआईटी दिल्ली से की। अनमोल वर्तमान में शिमला जिला के विकास खंड टूट में बीडीओ हैं। अनमोल की माता ऊषा देवी ने बताया कि अनमोल अपने पिता को देखकर ही प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता था। अनमाेल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी के पद पर रहकर लोगों की सेवा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!