
डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
कुलदीप यादव की फिरकी की बदौलत भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। चाइनामैन कुलदीप यादव की गुगली में इंग्लैंड की टीम बुरी तरह फंस गईं और कुलदीप पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप यादव के टेस्ट मैच में यह चौथी बार पांच विकेट हैं। कुलदीप ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट और बेन स्टोक्स को ऑउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने एक विकेट झटका, जबकि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। वही पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 218 रन ही बना सकी।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद कुलदीप ने ऑली पोप 11 रन पर आउट कर भारत को लंच से पहले दूसरी सफलता दिलाई। लंच के बाद इंग्लैंड के विकेट तेजी से गिरते गए।

Author: Daily Himachal News
