डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चौक के नौलखा गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग आईटीआई प्रशिक्षु ने पुलिस पर मेला के दौरान किसी महिला का पर्स चोरी होने के मामले में उससे पूछताछ के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि पुलिस कर्मी द्वारा कान पर मारे थप्पड़ के कारण उसे सुनाई देना बंद हो गया है। पीड़ित छात्र ने बताया कि वह 16 अप्रैल को आईटीआई में छुट्टी होने के बाद जवाहर पार्क में राज्य स्तरीय देवता मेला में गया था। घूमने के बाद वह घर चले गये और थोड़ी देर बार उसे मेला में पुलिस कंट्रोल रूम से फोन आया कि आपने किसी महिला का पर्स चोरी किया है और इसे वहां आने को कहा। जब वह अपने भाई के साथ कंट्रोल रूम में गया तो पुलिस वालों ने उस पर चोरी कबूलने का दबाव बनाया। जबकि उसने किसी भी महिला का पर्स चोरी नहीं किया था। लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी और उसके साथ मारपीट की। जिसके कारण उसके कान में दर्द उठी। 19 अप्रैल को वह अपनी माता के साथ नागरिक अस्पताल में जांच कराने पहुंचा तो चिकित्सक ने उसे कान के पर्दे की समस्या बताई और कहा कि भविष्य में भी उसे इस तरफ से सुनने की समस्या जारी रहेगा। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी जिसके कारण उसके कान में सुनने की समस्या हो गई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
इधर, डीएसपी भारत भूषण ने बताया छात्र की तरफ से शिकायत मिली है, जिसको लेकर जांच की जाएगी।