डेली हिमाचल न्यूज़ : चिंतपूर्णी – हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के चिंतपूर्णी से 7 किलोमीटर की दूरी पर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते चलाली बाजार से 300 मीटर की दूरी पर मंगलवार को एक पिकअप अचानक नेशनल हाइवे पर पलट गई जिससे पिकअप एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत यह रही कि पिकअप को चला रहा चालक सुरक्षित है। पिकअप चालक ने बताया की उक्त स्थान पर उसके वाहन के आगे पशु आ गया उसको बचाते बचाते यह हादसा हो गया। बरहाल खबर लिखे जाने तक कोई भी मुकदमा पुलिस थाना में दर्ज नहीं हुआ था।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 672