डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी शहर के साथ लगते कांगनी धार स्थित संस्कृति सदन में इनदिनों अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्स्व चल रहा है। फिल्म महोत्सव में कलाकारों के साथ फिल्म के चाहवान भी पहुंच रहे हैं इसी बीच मीडिया द्वारा भी अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव को बेहतर कवरेज दी जा रही है। ताजा मामले में शनिवार को एक मीडिया कर्मी संस्कृति सदन में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की कवरेज के लिए पहुंचा। मीडिया कर्मी ने अपनी गाड़ी संस्कृति सदन के मुख्य गेट के सामने खड़ी की लेकिन जब वह वापस आया तो देखा की गाड़ी के अंदर रखा बैग गायब था। मीडिया कर्मी ने बैग को काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बैग का कोई भी पता नहीं चल पाया जब साथ लगते सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखी गई तो पता चला कि एक व्यक्ति जिसने लाल रंग की कमीज़ और लोवर पहनी हुई थी. शातिर ने पहले गाड़ी के शीशे को खोला और फिर गाड़ी को अनलॉक किया। और उसके बाद फिल्मी अंदाज में बैग उठाकर मौका से रफूचक्कर हो गया। वही पीड़ित पत्रकार ने मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है। सदर पुलिस थाना की टीम ने थाना का नंबर 01905-235536 जारी कर आरोपी की पहचान बताने का आग्रह किया है पुलिस का कहना है कि आरोपी की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।