
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – करसोग
मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग अब परिवारों तक भी पहुंच गई है। मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य और उनकी माता प्रतिभा सिंह पर निशाना साधते कहा कि मां और बेटे दोनों को ही बेटियों का सम्मान करने नहीं आता है। शहजादे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए और उनको प्रताड़ित किया और मां प्रतिभा सिंह कहती हैं कि मुंबई से आई चीज को देखने लोग आ रहे, वोट नहीं देंगे। कंगना ने कहा वह भूल गए कि मैं चीज नहीं हिमाचल की बेटी हूं। इस तरह की भाषा उनको शोभा नहीं देती है। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंडी जिला के करसोग के नांवीधार में आयोजित जनसभा में यह पलटवार किया है। विक्रमादित्य सिंह की बात करके उनको ज्यादा महत्व नहीं देना चाहती हैं। लेकिन यह जरूर है कि जो इंसान अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाया वह और महिलाओं को क्या सम्मान देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कंगना ने कहा कि उन्हें वे मां समान समझती हैं लेकिन उन्होंने जो कहा वह शायद भूल गई कि मेरी तरह उनकी भी बेटी है और बेटियां कोई चीज नहीं होती। वे वैसी पली बड़ी हुईं जो जैसे और बेटियां हैं। जब उन्होंने हर तरह से शिष्टाचार छोड़ दिया है तो उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती और मैं भी ध्यान रखूंगी कि उनकी बात से मुझे कष्ट न हो।


Author: Daily Himachal News
About The Author
