कांग्रेस को साफ दिखाई दे रही हिमाचल में अपनी हार – अजय राणा

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के द्वारा ऊना में दिया गया बयान, कि यदि विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस का कोई भी विधायक नहीं जीत पाया तब भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार स्थिर रहेगी, बहुत ही हास्यास्पद है। और कांग्रेस को प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में अपनी हार दिखाई दे रही है जिससे कांग्रेस नेता इस प्रकार की बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। यह जुबानी हमला भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता यदि इस प्रकार के भाषण दे रहे हैं तो निश्चित तौर पर वह जतना की नब्ज टटोल चुके हैं और अब कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में अपनी हार होती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरा हिमाचल कांग्रेस पार्टी से हिसाब मांग रहा है, 16 महीने की सरकार में 25000 करोड़ का लोन ले लिया, खर्चा कहां किया जा रहा है। अजय राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार अस्थिर है और आने वाले समय में प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतर कलह और एक दूसरे को नीचा दिखाने की लड़ाई जनता के सामने हैं। अजय राणा ने कांग्रेस पार्टी को भानुमति का पीटारा, कहीं की ईंट कहीं का गारा, कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!