
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। क्षेत्र की जनता का विधायक होने के नाते वह विकास कार्यों को अपने बूते पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूर्व भाजपा सरकार के समय शुरू किए गए विकास कार्यों पर भी अड़ंगा लगाने का काम कर रही है। लेकिन सरकार की यही जन विरोधी नीतियां उसे ही डुबोने में सहायक होंगी। शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हाड़ाबोई, धन्यारा, ध्वाल और ऐहण गांव के दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। राकेश जंवाल ने कहा कि मंडी नगर निगम में महापौर और उप महापौर के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भी कांग्रेस ने एक घटिया दाव चलने का प्रयास किया है। लेकिन कांग्रेस अपने इस मंसूबे में कभी सफल नहीं होगी। देश के पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत का परचम लहराएगी और इसके बाद आगामी लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर जीत दर्ज फिर से सरकार बनाकर एक नया इतिहास रचेगी।

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन राज कुमार, मंडल प्रवक्ता देशराज ठाकुर, प्रधान मीरा, शांति, दुनी चंद, कमल शर्मा, पदम चेद, भक्त राम, पन्ना देवी, प्रेम सिंह, दीप राम, भाग सिंह, हुकम ठाकुर, प्रेम सिंह, सुखराम, शीला, ललिता, जया, घनश्याम, ओम प्रकाश, संजय, नरेन्द्र कुमार, देवी सरण, उमा दत्त, चुन्नी लाल, राज कुमार, नीम प्रकाश, तरूण, गुलशन, सुरेंद्र, चमन, गीता राम, देवी राम, हरिचंद, जगदीश, हरीश, हंसराज और चमन लाल भी उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
