डेली हिमाचल न्यूज़ नेशनल डेस्क – बरसात के दिनों में पहाड़ियों से मलबा गिरने का खतरा अधिक बढ़ जाता है जिस कारण कई हादसे से पेश आ जाते हैं ताजा मामले में नेपाल में एक बड़ा हादसा पेश आया है. यहां काठमांडू को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले राजमार्ग के मुगलिंग-नारायणघाट खंड पर चितवन जिला में शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे भूस्खलन की चपेट में आने से दो बसों में सवार 65 यात्री लापता हो गए। एक बस 24 यात्रियों को लेकर बीरगंज से काठमांडू जा रही थी, जबकि दूसरी बस 41 यात्रियों को लेकर काठमांडू से रौतहट जिला के गौर जा रही थी। दोनों बसों के भूस्खलन की चपेट में आने से 65 यात्री लापता हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 7 भारतीय भी लापता है। मौके पर राहत बचाब कार्य जारी है लेकिन अभी तक लापता लोगों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है क्योंकि क्षेत्र में बारिश होने से नदी का जलस्तर अधिक है जिस कारण लापता लोगों को ढूंढने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।