डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : किरतपुर-मनाली फोरलेन पर डोडवां के समीप स्थानीय लोगों ने 4 प्रवासी महिलाओं से दो बोरियों में बिजली की सर्विस वायर और लोहे के एंगल ले जाते हुए धर दबोचा है। जानकारी देते हुए बीडीसी सदस्य कलौहड़ महेश शर्मा ने बताया कि बीते रोज शाम के समय किसी कार्य को लेकर वह फोरलेन पर डोडवां के समीप मौजूद थे। इसी दौरान चार प्रवासी महिलाएं अपनी पीठ पर लाद कर बड़ी-बड़ी बोरियां लाती हुई दिखाई दी। इस पर क्षेत्र में लगातार चोरियों की घटना सामने आने पर शक के आधार पर महिलाओं को रोक कर पूछताछ करने लग गए। उन्होंने बताया कि प्रवासी महिलाओं द्वारा उठाई गई बोरियों की चेकिंग पर उससे बिजली की सर्विस वायर और लोहे के एंगल सहित अन्य सामान बरामद हुआ। इस पर प्रवासी महिलाओं को बोरियों में मौजूद सामान को लाने के स्थान को पूछने पर वह मौके से फरार हो गई। इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। महेश शर्मा ने कहा की घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई और पुलिस थाना की टीम एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में मौके पर आकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच में पाया कि सभी प्रवासी महिलाएं सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जुगाहण के भरजवाणु क्षेत्र में बीते 4-5 वर्षों से बीबीएमबी की भूमि पर बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रही हैं।
मामले पर एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि नगर परिषद को प्रवासियों की वेरिफिकेशन करने के आदेश कार्यालय से जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विकास खंड अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे प्रवासियों की पंचायत स्तर पर वेरिफिकेशन करने के भी आदेश दिए हैं। गिरीश समरा ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। प्रशासन द्वारा कड़ा संज्ञान लिया जा रहा है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मामले में पुलिस को विद्युत विभाग की ओर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने बरामद सामान को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि बरामद सामान को लेकर कोई शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।