डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर शहर में 13 और 14 जुलाई को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसको लेकर विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। जल शक्ति मंडल सुंदरनगर के अधिशासी अभियंता रजत गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बरसात के कारण सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय में अत्याधिक गाद होने के कारण ऊठाऊ पेयजल योजना सुंदरनगर शहर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की विभिन्न इकाइयों की साफ सफाई करना अत्यन्त आवश्यक है। प्रीसेटलिंग टैंक, क्लेरीफायर और फिल्टर युनिट की सफाई का कार्य 13 जुलाई शनिवार और 14 जुलाई रविवार को प्रस्तावित है। सफाई का कार्य उपरोक्त दिवस में केवल दिन की शिफ्टों में किया जायेगा और रात में पंपिग जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शहर में 13 से 14 जुलाई तक पेयजल आपुर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान विभाग का सहयोग करें और पेयजल का सदुपयोग करें।