डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी/गोहर (संजीव कुमार) – हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में जफा होता जा रहा है ताजा मामले में मंडी जिला थुनाग के बगलयारा में एक टेम्पो (फोर व्हीलर) गहरे नाले में गिर गया जिस कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि फोर व्हीलर के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार चैलचौक के कोट गांव के 2 सगे भाई मेला में मनयारी की दुकान लगाने घर से निकले थे लेकिन जैसे ही उनका टेम्पो (फोर व्हीलर) बगलयारा नामक स्थान पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर करीब 500 फ़ीट गहरे नाले में जा गिरा जिस कारण बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को गहरी खाई से निकाल सड़क मार्ग तक पहुंचा और 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार जारी है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा हो कि दोनों भाई सराज के सुरासणी (भाटकीधार) मेले में मनयारी की दुकान लगाने सुबह 5 बजे घर से निकले थे। लेकिन रास्ते में अनहोनी का शिकार हो गए। मृतक युवक की पहचान योगेश कुमार उर्फ़ संजू पुत्र लोहारू राम गांव कोट तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है। जबकि घायल दिनेश का अस्पताल में उपचार जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल है। उन्होंने कहा कि हादसे के सही कर्म का भी पता लगाया जा रहा है।