Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अपने क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम विक्रमादित्य : कंगना रनौत…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : रामपुर बुशहर

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कंगना ने बुधवार को रामपुर के ननखड़ी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य पर तंज कसते हुए कहा कि वें आजकल मंडी क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहें है। जबकि वें रामपुर को अपना घर मानते है फिर भी आजादी के इतने वर्षों बाद आज भी रामपुर क्षेत्र में कई जगह सड़क सुविधा नहीं है। सड़कों की हालत जगह-2 दयनीय है। ऐसे में उनको लोगों में झूठी वाहवाही बटोरने के बजाय लोगों को बुनियादी सुविधाये दिलाने पर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने बताया कि आपदा के समय में जो सड़कों इत्यादि का नुक़सान हुआ है अभी तक मलवा हटाने का भी उस जगह से प्रयास नहीं किया गया। कांग्रेस ने ननखड़ी क्षेत्र के लोगों को आज तक सिर्फ अपना वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया। उन्हें यहां आकर सड़कों की दयनीय हालत देखनी चाहिए! उन्होंने कहा वें लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी और रामपुर-ननखड़ी क्षेत्र में विकास की दृष्टि और यहां पर पर्यटन की जो भी संभावने है उनको विकसित करने के लिए हरसम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा पूर्व की जयराम के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा ननखड़ी क्षेत्र में लोगों की मांग पर खोले गए पी डब्लू डी डिवीज़न, सब डिवीज़न खोलिघाट, थैली चकठी में उपतहसील, पशु औषधालय खोलिघाट को ज़ब कांग्रेस सरकार ने बंद किया तब विक्रमादितय क्यों मौन थे। आज वें किस मुँह से जनता से अपने लिए समर्थन मांग रहें है, उन्होंने कहा जनता अब जागरूक हों गई है बार-2 कांग्रेस के झूठे वादों और गारंटीयों पर अब विश्वास नहीं करने वाली।

बता दे की बुधवार को मंडी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार कंगना रंनौत ने अपनी जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत ननखड़ी क्षेत्र के खड़ाहन से की। उसके बाद विभिन्न पंचायतो खुन्नी पनौली, जाहु, खोलीघाट, जबालड़ा, देलठ, शोली, थैली चकठी और शाम होते होते निरथ में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से आमजन से सवांद किया और अपने समर्थन में वोट मांगे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!