Search
Close this search box.

मंडी : करसोग के खील, अलसिंडी और बाग में मतदाताओं को ईवीएम संचालन प्रक्रिया के प्रति किया जागरूक…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : करसोग
लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत चुनावो में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विस क्षेत्र में मतदान और ईवीएम संचालन प्रक्रिया बारे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यवाहक एसडीएम करसोग कैलाश कौंडल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशतता बढ़ाने, मतदाताओं को उनके मत का महत्व और ईवीएम संचालन के बारे में जागरूक करने हेतू उपमण्डल में ईवीएम अवेयरनेस टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज 26-करसोग (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र 22-बलिंडी व 23-अलसिंडी के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलिंडी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अलसिंडी में, मतदान केंद्र 25-धरमौड़ व 26-बाग कश्मीर के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खील और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में आम जनमानस और युवा मतदाताओं को ईवीएम मशीन के बारे में बताया गया और उन्हें वोटिंग करने का अभ्यास भी करवाया गया। स्थानीय जनता को ईवीएम अवेयरनेस टीम के द्वारा ईवीएम व वीवीपैट की कार्य प्रणाली भी बताई गई। अवेयरनैस टीम ने नागरिकों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी से भी अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 2024 को मतदान केन्द्र 24-धून्धन व 33-धार कांडलू के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला धून्धन और राजकीय उच्च पाठशाला धार कांडलू में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!