
शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पुलिस भर्ती लीक मामले को अब राज्यपाल के समक्ष उठाएगी। कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष व स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मुद्दे पर 4 जून को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें 90 दिन के भीतर सीबीआई जांच पूरी करने की मांग की जाएगी।
राज्यपाल के समक्ष नशा तस्करी और माफिया के बढ़ते प्रभाव का मुद्दा भी उठाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सुक्खू व कांग्रेस पार्टी शुरू से सरकार पर हमलावर है। हर मंच पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। राज्यपाल के समक्ष इस मुद्दे को उठाकर भाजपा सरकार को आइना दिखाया जाएगा। आरोप है कि लिखित परीक्षा पास करने वाले लगभग 2000 अभ्यर्थियों को दलालों 3 से 8 लाख रुपये में पेपर बेचा है। पुलिस की कार्यप्रणाली भी इस मामले में संदेह के घेरे में है। चूंकि, पेपर उसी के पास था।
कांग्रेस अब पूरे मामले से ज्ञापन के जरिये राज्यपाल को अवगत करवाएगी। साथ ही नशाखोरी के बढ़ते प्रभाव और सरकार के माफ़िया के खिलाफ कठोर कदम न उठाने के बारे में भी बताया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 727
