
मंडी : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेशभर में क्रमिक अनशन शुरू किया है और आज क्रमिक अनशन का 12वां दिन है वहीं शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंगीला राम राव ने मंडी के सेरी चाननी मे बैठे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और पेपर लीक मामले की निंदा की। रंगीला राम राव ने कहा कि नकल माफिया प्रदेश मे सरकारी नौकरी देने के लिए सक्रिय हुआ है इस संदर्भ मे युवा कांग्रेस के अनशन मे हम साथ है उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने लोगों को रोजगार दिलाने के लिए इस पेपर को लीक किया है हमारे कांग्रेस के समय मे ऐसी वारदातें सामने नहीं आई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश मे पेपर लीक के प्रकरण से प्रदेश के युवाओं के साथ भाजपा सरकार ने खिलवाड़ किया है।
रंगीला राम राव ने कहा कि सीबीआई मे यह मामला गया है परंतु हमे सीबीआई की जांच इसमे नहीं चाहिए. क्योंकि सीबीआई पर केंद्र सरकार का दबाव है उन्होने कहा कि इस पेपर लीक प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज व जज से करवाई जाएं ताकि दुध का दुध पानी का पानी प्रदेश की जनता के सामने आए।

Author: Daily Himachal News

About The Author
