HIMACHAL : रामपुर के नोगली में नशे के खिलाफ महिलाओं ने छेड़ी जंग, नेशनल हाईवे -5 पर चक्का जाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामपुर (मीनाक्षी) शिमला जिला के रामपुर के नोगली में नशे के खिलाफ महिलाओं ने जंग छेड़ दी है जहां पर लगभग 300 की तादाद में महिलाएं एकत्रित हुई है और नशे को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है महिलाओं की मांग है कि नोगली में चिट्टे के व्यापारी है जिन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनके ढाबो व मकानों को खाली किया जाए जो नेपाल मुल के वासी है जो इस कारोबार को बढावा दे रहे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 

 
वहीं जानकारी देते हुए यशोदा गौतम ने कहा कि क्षेत्र में चिट्टा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज महिलाएं एकत्रित हुई है और इसके खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है। उन्होंने बताया कि रामपुर का युवा नशे के गिरफ्त में फंसता जा रहा है। इस को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं को एवं कदम उठाना अत्यधिक जरूरी है। जिसको लेकर आज उनके द्वारा नोगली में नेशनल हाईवे -5 पर चक्का किया गया है।

वहीं इस दौरान रामपुर पुलिस भी मौके पर मौजूद है जो लोगों को नेशनल हाईवे-5 से उठाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन महिलाएं उठने को तैयार नहीं है और चक्का जाम कर दिया गया है।
इसको लेकर पूर्व पार्षद अनु गोस्वामी  ने बताया कि जिन लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा चिट्टे के साथ पकड़ा जाता है। वहीं लोग फिर से जमानत पर छूट जाने के बाद इसका व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि जो एक बार पकड़ा जाए उसे जमानत ना दी जाए। उनका कहना है कि आज  ग्रामीण क्षेत्र तक चिट्टा पहुंच चुका है। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। और आज का युवा नष्ट होता  दिख रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!