डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – बिलासपुर
एनटीपीसी कोल डैम जलाशय में दस लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय लोगों ने कोल डैम प्रबंधन व मंडी जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार देर शाम कोल डैम जलाशय में फंसे हुए लोगों में वन विभाग के पांच कर्मियों के साथ पांच स्थानीय लोगों के फंसे होने की सूचना है।
यह लोग किस वजह से और किस मकसद से कोल डैम के जलाशय में गए थे, इसकी जानकारी अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। और मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।
रात 10 बजे उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया की वह खुद मौके पर है राहत बचाव कार्य जारी है। प्रयास है कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।