डेली हिमाचल न्यूज़ :मंडी – सुंदरनगर
मनाली से हरिद्वार जा रही परिवहन निगम की सुंदरनगर डिपो की बस के उत्तराखंड के रूड़की के समीप एक ट्रक से हुई जोरदार टक्कर से बस के चालक-परिचालक सहित 18 लोग घायल हो गए। घायलों में चार ही हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें उपचार के लिए रूड़की के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर रूप से घायलों में बस चालक सिद्धु राम, परिचालक विनोद कुमार के साथ हीमा देवी और श्याम लाल शामिल हैं। जबकि दो बस सवार हेत सिंह और हिमी देवी को अस्पताल के आपातकाल वार्ड और दो अन्य बस सवार ज्ञान सिंह और नारायण को जनरल वार्ड में दाखिल करवाया गया है। मामूली रूप से घायल अन्य दस बस सवारों को रूड़की के सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टि दे दी गई है। सुंदरनगर डिपो की बस मनाली से हरिद्वार जा रही थी। बुधवार को बस सुंदरनगर बस अड्डा से शाम करीब पांच बजे रवाना हुई थी। वीरवार सुबह पांच बजे के करीब बस जैसे ही रूड़की पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक सड़क के बीचों बीच अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पहले कि बस चालक कुछ समझ पाता बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के दोनों शीशे टूटकर बिखर गए और बस चालक और परिचालक भी अपनी सीटों से उछलकर आगे आ गए। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से बस के चालक व परिचालक सहित चार लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें रूड़की के निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया। सुंदरनगर डिपो के क्षेत्रिय प्रबंधक राज कुमार पाठक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद क्षेत्रिय प्रबंधक नाहन और क्षेत्रिय प्रबंधक परवाणु को घायलों का कुशल पूछने के लिए रूड़की भेजा गया है।