सुंदरनगर, 23 अगस्त : सुंदरनगर उपमंडल के धनोटू पुलिस थाना के तहत घांघल गांव में एक प्रवासी मजदूर ने पंखे से फंदा लगा कर अपनी जान दे दी है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार (22) पुत्र सुभाष निवासी गांव सेवा नंगल डाकघर नवीगंज तहसील दाताकुंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश यहां पर मजदूरी का कार्य करता था। उसने सोमवार को अपने किराए के कमरे में पंखे से फंदा लगा अपनी जान दे दी। जब साथी मजदूर उसके कमरे में पहुंचे थे तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी। बार-बार आवाज देने पर भी जब उसने कुंडी न खोली तो उन्होंने दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया। जहां उसे फंदा ले लटकता पा उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की मृतक के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में करावा गया है। पुलिस थाना धनोटू में धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।