कांगड़ा/नूरपुर, 23 अगस्त (भूषण शर्मा) : कांगड़ा जिला के नूरपुर के खेल पंचायत के बरियारा में भूस्खलन से वेघर हुए परिवारों को मंगलवार को जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से राशन सामग्री वितरित की। अजय महाजन ने कहा कि भूस्खलन के कारण 7 परिवारों के घरों का काफी नुकसान हुआ है तथा उक्त परिवारों के रहने के लिए सरकार तथा प्रशासन ने टैंट का प्रावधान किया है जोकि असुरक्षित है। महाजन ने कहा कि जब वह प्रभावितों को राशन वितरित कर रहे थे तो टैंट में रह रही एक महिला निर्मला देवी वेहोश हो गयी जिसको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। महाजन ने कहा कि भीषण गर्मी में टैंटों में परिवार के साथ समय गुजरना काफी मुश्किल है तथा सरकार तथा प्रशासन से मांग है कि इन प्रभावित परिवारों को किसी सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है उनको सरकार जल्द से जल्द भूमि अलॉट कर मकान बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराए। महाजन ने कहा कि नूरपुर शहर के वार्ड नम्बर 9 में लगभग 4 साल पहले भूस्खलन से कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। सरकार द्वारा उक्त परिवारों को जल्द से जल्द भूमि अलॉट कर नया घर बनाने के वायदे किए गए लेकिन हालत यह है कि अभी तक 4 साल बीत जाने के बाद भी प्रभावितों के नए घर नहीं बन सके। उन्होंने कहा कि वार्ड के कुछ प्रभावित जर्जर कालोनी में समय व्यतीत कर रहे है।