मंडी/पंडोह 23 अगस्त (विशाल वर्मा) : राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर पंडोह से औट तक का सफर मौत का कुंआ साबित हो रहा है। पिछले 2 दिनों से चमचमाती धूप में भी यह सड़क मार्ग घंटों जाम के कारण के बंद जैसी स्थिति से गुजर रहा है। ना तो फोरलेन निर्माण कंपनी केएमसी और ना ही जिला प्रशासन इस और कोई ध्यान दे रहा है जो बहुत ही चिंतनीय और निंदनीय है। मंडी से कुल्लू की ओर जाते समय पहला जाम 4 मील के पास लगता है। दूसरा सुक्की बाईं, तीसरा सात मील, चौथा और बड़ा जाम 9-मील के पास लोगों को अत्यधिक परेशान करता है। यह क्रम यहीं समाप्त नहीं होता पांचवां जाम जागर नाला के पास हर वाहन को घंटों जाम की आफत से गुजरना पड़ता है। ये ब्लैक पॉइंट इतनी खतरनाक है कि वाहन चालक तो परेशान होते ही हैं सवारी के साथ-साथ आम जनमानस भी परेशान है। पहाड़ी पर से कभी भी पत्थर गिरने लगते है। जाम केवल और केवल केएमसी फोरलेन निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण लगते हैं। लैंडस्लाइडिंग के कारण मिट्टी पत्थर सड़क में पड़े रहते हैं कंपनी उन्हें समय पर नहीं उठाती है जिस कारण से यह जाम भयंकर रूप लेकर लोगों को अत्यधिक परेशान करते हैं। कुछ ब्लैक पॉइंट ऐसे हैं जहां हल्के-हल्के नालों ने सड़क में मानो नदी का रूप लेकर कीचड़ ही कीचड़ बिखेर दिया हो। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण भी यह जाम लोगों की यात्रा को जोखिम भरा बना रहा है। केएमसी कंपनी के डीएम, जीएम कोई किसी का फोन पिक अप नहीं करते हैं। जैसे मानो इन्हें सड़क निर्माण का नहीं सड़क रोकने का लाइसेंस मिल गया हो। फोरलेन निर्माण में अवैज्ञानिक कटिंग के कारण अत्यधिक लैंड स्लाइडिंग हो रही है। मलबे को कंपनी समय पर नहीं उठा रही है जिस कारण जाम और विकराल स्थिति मैं लोगों को परेशान करता है।
सड़क जाम होने के कारण ना तो स्कूली बच्चे स्कूलों में पहुंच पाते हैं ना ही कॉलेज में पहुंच पा रहे हैं और ना ही कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय में पहुंच पा रहे हैं। पर्यटकों ने तो अब हिमाचल से मानो किनारा ही कर लिया है। यदि समय रहते जिला प्रशासन नहीं जगा तो भविष्य में इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। इस संबंध में केएमसी कंपनी के एमडी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा फोरलेन निर्माण कार्य इन दिनों बंद है जबकि निर्माण कार्य मौका पर जारी है। कंपनी के साइट इंचार्ज ने कहा कि उन्होंने ब्लैक पॉइंट चिन्हित कर लिए हैं इन्हें डबल लाइन वाहन योग्य बनाने के लिए हमारी मशीनरी मौका पर पहुंच चुकी है कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सड़क में आ रहे पानी को पाइप के माध्यम से व्यास की ओर निकालने का कार्य किया जा रहा है।