डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
आयुष विभाग उपमंडल सुंदरनगर द्वारा वीरवार को राजकीय उच्च पाठशाला बायला में बहुउद्देशीय चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बायला स्कूल के मुख्य अध्यापक योगेश शर्मा ने किया। उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुकर्मा शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में 316 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर मधुमेह व रक्त अल्पता की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर के दौरान स्कूली छात्राओं व स्थानीय महिलाओं को डॉ.हेमलता ने मासिक धर्म संबंधी जानकारी दी। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया। उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकर्मा शर्मा ने बताया शिविर के सफल आयोजन में डॉ.हेमलता, डॉ. इंदीवर, डॉ विकास चौधरी, डॉ. भारतेंदु के साथ-साथ एपीओ कृष्ण लाल, निशा चौहान, आरती सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा।