डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में बुधवार को एक हादसा पेश आया जिसमें एक प्रवासी मजदूर मामूली रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार भोजपुर बाजार के समीप निर्माणाधीन डंगे का कार्य चला रहा था और मजदूर कार्य कर रहे थे इसी दौरान एक मजदूर के ऊपर मलबा आ गया जिस कारण मजदूर कुछ देर तक मलबे में फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने मजदूर को बाहर निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे. मामले की सूचना फायर कर्मियों को दी गई जिस पर फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला। और उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले गए। लेकिन राहत की बात है कि मजदूर की हालत खतरे से बाहर है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 617