डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए अभी एक वर्ष ही हुआ मगर आज तक के इतिहास का यह सबसे निराशाजनक कार्यकाल रहा है। यह बात मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने कही। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार बने हुए एक साल हुआ मगर सभी वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार ने लोगो के विकास व सुविधा के लिए कार्यलय व शिक्षण संस्थान खोले थे मगर वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही 1000 शिक्षण संस्थान व कुछ कार्यलय बंद कर दिए। आज विकास के कार्य पूरे हिमाचल प्रदेश में ठप पड़े है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। नशाखोरी को आज के समय मे रोकने में सरकार नाकाम हो रही है। प्रदेश की
सुखविंदर सुक्खु सरकार किस बात का जश्न बनाने जा रही है यह भाजपा पूछना चाहती है। राकेश जम्वाल ने कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालय में विरोध दिवस के रूप में मनाएगी। 11 तारीख को जिला मंडी व कांगड़ा को छोड़कर बाकी सभी जिला मुख्यालय में यह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, 12 दिसंबर को वर्तमान झूठी सरकार के खिलाफ मंडी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मौजूद रहेंगे।
राकेश जम्वाल ने कहा कि यह सरकार सत्ता में झूठी गारंटियों के नाम पर आई थी। इस सरकार ने गारंटियों के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है। कांग्रेस नेताओं ने चुनावो से पहले कहा था कि सराकर बनते ही प्रत्येक महिला को 1500 रुपये हर महीने देने का काम करेंगे. 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे. 1 लाख लोगों को नौकरियां दी जाएगी। राकेश जम्वाल ने कहा कि एक साल पूर्ण होने पर कांग्रेस सरकार अपनी कोई भी उपलब्धियां नही बात रही है बल्कि उल्टा आज कांग्रेस ने झूठी गारंटियों के नाम पर जनता की भावनाओं से खेलने का काम किया है। इसी कारण झुठी गारंटियों वाली
सरकार व एक साल की सरकार की नाकामयाबियों के खिलाफ 12 दिसंबर को मंडी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
