Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मंडी : व्यास नदी के दूसरी तरफ फंसी 4 गायों को निकाला सुरक्षित…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह

6 मील के समीप व्यास नदी के दूसरी तरफ द्रंग क्षेत्र की तरफ को फंसी चार गायों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। रविवार को जानकारी देते हुए बजरंग दल पंडोह के अध्यक्ष सौरव गुलेरिया उर्फ कान्हा ने बताया की यह गायें जिस तरफ को फंसी थी वहां पर इनके लिए पर्याप्त चारा नहीं था। संभवतः इन गायों को किसी ने लावारिस छोड़ दिया और यह रास्ता भटकर यहां पहुंच गई और फंस गई। जब इस बात का पता बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगा तो उन्होंने इन गायों को सुरक्षित स्थानों पर लाने की ठानी और एसडीआरएफ से मदद मांगी। इस जगह पर पहुंच पाना बहुत मुश्किल था। एसडीआरएफ की टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और इन गायों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें सुरक्षित स्थानों पर लाया जा सका। हालांकि गायों को निकालने का यह कार्य आसान नहीं था लेकिन बजरंग दल और एसडीआरएफ ने पूरे साहस का परिचय देते हुए इस टास्क को पूरा करके छोड़ा। बजरंग दल ने लोगों अपील की है कि वे बेजुबान पशुओं के साथ इस तरह का कृत्य न करें और यदि उनसे पशु पाले नहीं जाते तो उन्हें गौसदनों में छोड़ दें। यदि किसी पशु के पास खाने के लिए कुछ नहीं होगा तो वह दर्दनाक मौत मरेगा और ऐसा घिनौना कृत्य करना किसी को भी शोभा नहीं देता।

इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सौरव गुलेरिया ने एसडीआरएफ पंडोह टीम के एसआई यशवंत, हेड कांस्टेबल देवेंद्र, हेड कांस्टेबल सुनील दत्त, हेड कांस्टेबल हेम सिंह, कांस्टेबल संजय पालसरा, सुमन, विक्रांत, जय सिंह, नवीन, देश राज, रवी, मुनीश नड्डा, भूपिंदर व दीपक का आभार जताया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!