डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर में यूकेजी में पढ़ने वाली छह साल की प्रवासी बच्ची के साथ 45 वर्षीय आरोपी द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्ची के अनुसार आरोपी द्वारा इससे पहले भी एक बार उसके साथ गलत हरकत की गई थी। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी ने भी सुंदरनगर पहुंच कर पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ मुलाकात कर उनसे सारे घटनाक्रम की जानकारी ली है।
जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित बच्ची की मां ने कहा है कि उसकी छह साल की बच्ची जो यूकेजी में पढ़ती है ने 5 जनवरी को स्कूल से आने के बाद बताया कि उसके पेशाब की जगह पर दर्द हो रही है। आरोपी ने उसका शारिरिक उत्पीड़न कर उसके साथ गलत हरकत की है और इससे पहले भी उसने उसके साथ ऐसा किया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
वहीं, इस मामले ने पुलिस थाना सुंदरनगर की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। एक दिन पूर्व इस मामले में जहां आरोपी को पुलिस ने हुड़दंग मचाने को लेकर हिरासत में लिया गया था। लेकिन क्षेत्र में सोशल मीडिया पर लोगों के पुलिस और अज्ञात लोगों द्वारा मामले को रफादफा करने के आरोप लगाए गए। इसके उपरांत लोगों के दर्ज विरोध देखते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा संज्ञान लेने के बाद आनन-फानन में पुलिस थाना सुंदरनगर ने आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुंदरनगर शहर निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।