डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
कलयुगी बेटे द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी जीवित मां के झूठे देहांत की पोस्ट डाल दी गई। 3 जनवरी को इस पोस्ट के बाद परिवार को रिश्तेदारों व लोगों ने फोन आने शुरु हो गये। जिसके कारण मां के साथ-साथ पूरा परिवार परेशान रहा। शनिवार को इस मामले को लेकर मां बिंता देवी (82) पत्नी स्वर्गीय ब्रह्मदास शर्मा निवासी मकान नंबर-264, सलाह वार्ड सुंदरनगर ने थाना सुंदरनगर में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में बिंता देवी ने कहा कि उसका बेटा जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत है आए दिन उसे और बड़े भाई को काफी परेशान करता रहता है। हाल ही में उसने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट डाल दी कि उनकी माता का देहांत हो गया है। ऐसे में परिवार के लोगों को रिश्तेदारों के जगह-जगह से फोन आने लगे। डीएसपी भारत भूषण ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।