डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
राज्य स्तरीय नलवाड़ सुंदरनगर 2024 में सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए कलाकारों के चयन के लिए सोमवार 4 मार्च से उपमंडल में ऑडिशन शुरू हो गए। चयन प्रक्रिया 7 मार्च तक जारी रहेगी। यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम उप-समिति के संयोजक एवं उपमण्डलाधिकारी गिरीश समरा ने बताया कि ऑडिशन के पहले दिन सोमवार को विभिन्न उपमंडलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए गए। चयन प्रक्रिया में पहले दिन कुल 62 कलाकारों ने भाग लिया जिसमें सुंदरनगर के 34, सदर मंडी के 2, थुनाग के 2, करसोग के 6, बल्ह के 10, सरकाघाट के 1, धर्मपुर के 2 व अन्य जिलों से आए 5 कलाकारों ने चयन प्रक्रिया में अपनी प्रतिभा दिखाई। 5 मार्च को सदर, कोटली, धर्मपुर, पधर, जोगिंदर नगर और सरकाघाट के कलाकारों के ऑडिशन , 06 मार्च को बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और चम्बा जबकि 07 मार्च को कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला, सोलन और सिरमौर के कलाकारों के ऑडिशन होंगे।
इन ऑडिशन में जज के तौर पर गीत-संगीत व कला संस्कृति क्षेत्र की प्रतिष्ठित विभूतियों को रखा गया है जिसमें राजेश शर्मा, शशी सैनी और कुलदीप गुलेरिया शामिल हैं।