डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह – विशाल वर्मा
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार को दिन भर खुला रहा। दिन के समय खतरे वाली चट्टानो पर एक बार ब्लास्ट किया गया। कुछ ही समय के जाम के बाद यातायात सुचारू रूप से चलता रहा। पिछले दिनों बारिश के कारण कंपनी कर्मचारियों व ठेकेदारो को काम करने में भारी परेशानी हो रही थी पर आज मौसम साफ होने की वजह से काम में कोई भी दिक्कत नही आई। बता दें की पिछले कल बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे जिसकी चपेट में आते-आते एक जीप बाल बाल बच गई और बड़ा हादसा होते होते टल गया। इस मार्ग पर बारिश के समय सफर करना अब खतरे से खाली नहीं है। केएमसी कंपनी के कर्मचारियों व मंडी पुलिस के कर्मचारियो की निगरानी में नेशनल हाईवे से वाहन गुजारे जा रहे हैं। सदर थाना मंडी के प्रभारी सकिनी कपूर ने बताया कि बारिश के चलते पहाड़ी से लगातार मलबा गिरता रहता है इसलिए इस मार्ग पर बारिश में सफर करने से परहेज करे. बारिश में मलबा गिरने की स्थिति में मौके पर 24 घंटे मशीनरी तैनात है। मलब गिरते ही उसे तुरंत हटाकर नेशनल हाईवे को फिर से बहाल किया जा रहा है। नेशनल हाईवे पर आगे भी लैंडस्लाइड की जरा भी शंका होती है तो तुरंत प्रभाव से ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर संभल कर चलने की अपील की है।