डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत एक 57 वर्षीय महिला रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गई है परिजनों ने महिला के लापता होने की शिकायत पुलिस थाना धनोटू में दर्ज करवाई है और उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला के पति दुर्गादास निवासी लोअर चौक, डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर ने बताया कि परिवार के सभी लोग शुक्रवार रात खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए. जब सुबह उठकर देखा तो उसकी पत्नी सावित्री देवी कमरे में मौजूद नहीं थी. पत्नी की हर जगह तलाश की गई लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल पाया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है उन्होंने कहा की लापता महिला की तलाश की जा रही है। और राज्य के अन्य थानों में भी सूचना दे दी गई है।
वहीं महिला के पति दुर्गादास ने लोगों से अपील करते हुए कहा की अगर उसकी पत्नी कहीं भी किसी को दिखाई देती है तो वह परिवार के 9015187930, 7807331115 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।