
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत कांगू के समीप एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार देर रात एक ट्रक नंबर एचपी64 – 6265 सीमेंट लेकर घाघस से मंडी की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक देर रात 12:30 बजे कांगू के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. स्थानीय लोग सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी सुंदरनगर थाना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को गहरी खाई से बाहर निकाला लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। ट्रक चालक की पहचान इंद्रजीत जीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी दगवाल डाकघर कोठी पावर हाउस आनंदपुर पंजाब के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया की हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
