डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह पर तंज कसा है। खुशाल ठाकुर ने प्रतिभा सिंह से पूछा है कि मंडी-कुल्लू घूमने-फिरने के लिए आने वाली सांसद प्रतिभा सिंह आपदा की इस घड़ी में कहां गायब हो गई हैं। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सहित मंडी और कुल्लू जिले इस वक्त आपदा के संकट से जूझ रहे हैं। हजारों लोग घर से बेघर हो गए हैं और कई लोगों की जानें चली गई हैं। प्रदेश के बाकी सांसद विपदा की इस घड़ी में लोगों के बीच जाकर अपनी सांसद निधि से उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि मंडी की सांसद बीते दो महीनों से कहीं नजर ही नहीं आ रही हैं। लोगों में इस बात को लेकर सांसद के प्रति बहुत पीड़ा और दुख है। प्रतिभा सिंह अपनी पार्टी के अंदर की गुटबाजी को छोड़कर उस कार्य का निर्वहन करें जिसके लिए मंडी की जनता से उन्हें चुना है।
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश इस वक्त बहुत बड़ी त्रासदी के दौर से गुजर रहा है। मंडी और कुल्लू जिलों में जान-मान, जमीन और घरों का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। विपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश को पूरी राहत और मदद प्रदान करने की कोशिश कर रही है। अभी तक केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश का दौरा करने के साथ यहां के लिए राहत पैकेज भी लेकर आए हैं। भविष्य में भी प्रदेश को केंद्र की तरफ से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे केंद्र सरकार जरूर पूरा करेगी।