मंडी : प्रेशर पाईप फटने से हुआ था धमाका, उसी कारण लगी थी ट्रको में आग, पुलिस जांच में सामने आई बात…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा

मंडी जिला के पंडोह के साथ लगते 9 मील के पास पिछले कल धमाके के साथ जले ट्रों में आग लगने का कारण प्रेशर पाईप का फटना बताया जा रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है कि ट्रक की प्रेशर पाईप फट गई जिस कारण यह हादसा पेश आया। प्रेशर पाईप फटने के कारण जोर का धमाका हुआ और ट्रक में आग लग गई। जिस ट्रक में आ लगी उसका नंबर एचपी 58 ए 9733 है और यह नेरचौक से मनाली जा रहा था। हालांकि ट्रक खाली था और सामान की सप्लाई छोड़कर वापिस आ रहा था। यह ट्रक और इसके साथ अन्य ट्रक और गाड़ियां यहां पर लगे जाम के कारण खड़े हुए थे। जाम में गाड़ियां बिल्कुल सटकर खड़ी हुई थी। यही कारण रहा कि ट्रक में आग लगने के बाद साथ खड़े दो ट्रक भी इसकी चपेट में आ गए और देखते ही देखते जलकर स्वाह हो गए। जो दो ट्रक चपेट में आए उनमें एचपी 66ए 4238 और एचपी 68ए 5721 शामिल हैं। इन दोनों ही ट्रकों में सीमेंट और गद्दे लादे हुए थे। इन्हें संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला और दोनों देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गए। चपेट में आने वाले ट्रक चालक ने बताया कि उसे जरा भी संभलने का मौका नहीं मिला। अचानक से आग लगी और आग इतनी बढ़ गई कि कुछ भी बच नहीं पाया। ब्रदर्स भोजनालय के संचालक रविंद्र शर्मा ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उनके भोजनालय में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए और मदद के लिए कूद पड़े। आसपास खड़ी गाड़ियों को तुरंत प्रभाव से हटाया गया। इतने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई और आग पर काबू पा लिया। यदि साथ खड़े वाहन नहीं हटाए जाते तो कई वाहन इसकी चपेट में आ जाने थे।

थाना प्रभारी सदर सकीनी कपूर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही पता चला है कि प्रेशर पाईप फटने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। हादसे में ट्रक चालक थोड़ा झूलसा है और उसका उपचार जारी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!