
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बीएसएल परियोजना प्रबंधन से डडौर के पास सुकेती खड्ड के वाम तट पर क्रेटबॉल लगाने की मांग की है। वीरवार को विधायक इंद्र सिंह गांधी ने सुंदरनगर में बीबीएमबी की बीएसएल परियोजना के मुख्य अभियंता संजीव दत्त से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस मौके पर पर उन्होंने बीएसएल परियोजना से संबंधित क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रख कर उनका जल्द निवारण करने की मांग उठाई। इंद्र सिंह गांधी ने बताया गत 14-15 जुलाई को भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से नगर परिषद के वार्ड नंबर-9 डडौर में वाम तट पर बहुत ज्यादा भूमि का कटाव हुआ है। इसका एक कारण बीएसएल जलाशय से सिल्ट निकासी के कारण सुकेती खड्ड में बरसात के दिनों में सिल्ट का भराव होने से जल का स्तर बढ़ जाता है जो भूमि कटाव का एक प्रमुख कारण है। इसके साथ ही लोहारा खड्ड बग्गी से लेकर कंसा चौक तक जिसमें ग्राम पंचायत नलसर, लोहारा, स्याह व नगर परिषद नेरचौक के डडौर वार्ड शामिल है में जो भी भारी से नुकसान हुआ है उसकी निरीक्षण किया जाए और जहां-जहां पर भी क्रेटबॉल की आवश्यकता है वहां पर क्रेटबॉल लगाई जाए।

उन्होंने खयूरी, नलसर, दरबाथू, बोरा, लोहारा व गांव स्यांह के लिए स्ट्रीट लाइट भी दी जाए। इंद्र सिंह गांधी ने सुकेती खड्ड में जहां लोगों की सुविधा के लिए स्टील से बने फुट ब्रीज जो बरसात के बाद लगाये जाते है को फिर से नागचला, छातडू व डोयढ़ा इत्यादि स्थानों में जल्द लगाया जाए। जिससे लोगों को खड्ड के आरपार जाने में सुविधा हो सके।
Author: Daily Himachal News
About The Author











