
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा छोटी दिवाली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा मैदान को करीब 2500 दीपक जला कर सजाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. कामेश्वर और उनकी धर्मपत्नी प्रोफेसर शकुंतला ने शिरकत की। यह अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य डॉ. कामेश्वर ने अपने संबोधन में बच्चों को छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है इस पर अपना वक्तव्य रखा और बुराई की अच्छाई पर जीत का महत्व समझाया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभाग के कोऑर्डिनेटर लोकेश शर्मा, प्रोफेसर अनिल गुलरिया, प्रोफेसर रजनी शर्मा, प्रोफेसर डिजू रतन, प्रोफेसर संदीप नेगी, विवेक ठाकुर, शीला व दिव्य प्रकाश मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 649
