
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
द सुकेत सिने बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा अर्धवार्षिक अधिवेशन रविवार को प्रधान सतीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर सभा के कुछ सदस्यों ने पिछले कुछ समय में हुए देहांत पर दो मिनट का मौन रखा गया और सुरक्षित कोष से संबंधित विषय पर विशेष रुप से चर्चा की गई। सचिव एसपी सेन ने अध-वार्षिक समय का लेखा जोखा पेश किया। सतीश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में बताया सहायक पंजीयक अधिकारी मंडी द्वारा स्वीकृत भाग धन को दोगुना करने के लिए सभी सदस्यों ने एक-एक हजार की राशि जमा करा दी है। अधिवेशन में संशोधित भाग धन के साथ नई भाग धन की पुस्तक भी सदस्यों को वितरित की गई। इस मौके पर सभी सदस्यों को 2 हजार रुपये यात्रा भत्ता तथा दीपावली के उपलक्ष्य में मिष्ठान का भी वितरण किया गया। अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष बीएस सेन, दिला राम, जगदीश भारद्वाज, सत्यदेव शर्मा, श्याम लाल, महेश शर्मा, भूप सिंह सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें।


Author: Daily Himachal News
About The Author
