December 2, 2023

हिमाचल में कानून व्यवस्था चरमराई, सुक्खू सरकार बनी माफियाओं के हाथ की कठपुतली : राकेश जंवाल

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन कानून व्यवथा गिरती जा रही है और प्रदेश सरकार माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन कर रह गई है। यह आरोप प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने लगाया। राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में पीछले 9 महीनों में लगभग 70 हत्याएं हुई है प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। हर रोज हत्या, बलात्कार, लूटपाट की घटनाएं हिमाचल जैसे शांत राज्य में आम बात हो गई है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और नशे का कारोबार बिना किसी डर के फलफूल रहा है और सुक्खू सरकार इन सब पर मौन धारण किए बैठी है।

युवा पीढ़ी पर हावी हो रहा चिट्टा : जंवाल

राकेश जंवाल ने कहा की आज चिट्टा नशा युवा पीढ़ी पर हावी हो रहा हैं और सरकार इस पर कार्यवाही ना कर युवाओं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार नशे के सौदागरों पर कठोर कार्यवाही करने में पूरी तरह से असफल रही है। आज नशा प्रदेश के हर क्षेत्र और हर वर्ग में विकराल रूप धारण कर रहा है और इससे एनआईटी हमीरपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी अछूते नहीं रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी नशा माफिया पर कोई भी कठोर करवाई प्रदेश सरकार की ओर से ना होना चिंताजनक है जो सरकार की मंशा और नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए आवश्यक इच्छाशक्ति पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होंने प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए कहा की कांग्रेस के नेता इधर-उधर की बातें छोड़ प्रदेश की बिगड़ती व्यव्स्था को सुधारने के लिए प्रयास करे और पुलिस प्रशासन भी नशे को एक गंभीर समस्या मान कर नशा तस्करी और इससे जुड़े लोगों पर बिना राजनीतिक दवाब के कठोर कार्यवाही कर मिशाल कायम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!