डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी -पंडोह : विशाल वर्मा
पंडोह डैम के जलाशय में गली-सड़ी हालत में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव डैम परिसर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने देखा और फिर पंडोह पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी गई। पंडोह पुलिस चौकी की टीम के साथ किश्ती के माध्यम से जलाशय के बीच जाकर इस शव को बाहर निकाला गया। शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में हैं और पुरूष का है जिसकी लंबाई 5 फीट 11 ईंच है। इसके गले में टैटू का निशान है और बाजू पर भी कुछ लिखवा रखा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और इसे शिनाख्त के लिए मेडिकल कालेज नेरचौक में रखा गया है। आस पास के थानों को इस संदर्भ में सूचना दे दी गई है। शव की पहचान हो जाने के बाद आगामी कार्रवाई को अम्ल में लाया जाएगा।