
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर इकाई के अध्यक्ष अनित जसवाल ने सरदार पटेल विश्विद्यालय मंडी प्रशासन से बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के शेष परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की। एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी होने के लगभग बीस दिन के बाद भी अभी तक बीए संगीत के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है, जिससे विद्यार्थी तनाव में है। विद्यार्थियों अपने परीक्षा परिणाम के विषय में चिंतित है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के भविष्य के विषय में बिलकुल भी चिंतित नहीं है। उन्होंने सरदार पटेल विश्विद्यालय मंडी प्रशासन से मांग की है कि बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का शेष परीक्षा परिणाम एक हफ्ते में घोषित किया जाए ताकि विद्यार्थी चिंता मुक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि यदि विश्विद्यालय प्रशासन एक हफ्ते के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करता है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
