
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में तो आ गई है लेकिन वह सत्ता में आने के बाद लगातार केंद्र सरकार से सिर्फ लोन ले रही है। कांग्रेस सरकार ने 10 महीने में 10 हजार 300 करोड़ रुपए का लोन लिया है। लेकिन प्रदेश में नौकरी, विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। वहीं अब सरकार फिर से लोन लेने की तैयारी कर रही है। यह बात प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज जंवाल व प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित सूद ने कही। भाजपा नेताओं ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से मिली सूचना के अनुसार बीते 10 माह में कांग्रेस सरकार ने 10 हजार 300 करोड़ रुपए का लोन लिया है। इसके अलावा 1000 करोड़ रुपए का लोन भी सरकार ने अन्य संस्थाओं के माध्यम से लिया है। अगर सरकार इसी तरह से लोन लेती रही तो 5 साल में कांग्रेस सरकार के द्वारा 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज प्रदेश की जनता पर बोझ के रूप में हो जायेगा। कांग्रेस सरकार द्वारा जो लोन लिया गया है उससे ना तो कोई नया संस्थान खोला गया और ना ही पुराने संस्थान को पदोन्नत किया गया है।

Author: Daily Himachal News
