हिमाचल : प्रमुख प्रवक्ता बनाए जाने से भाजपा में बढ़ा राकेश जंवाल का सियासी कद…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – मंडी

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संगठन में तीन अहम नियुक्तियां की है। नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा को प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग का संयोजक बनाया गया है। सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल प्रमुख प्रवक्ता होंगे जबकि चेतन बरागटा को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौपी गई है। वहीं, यहां राकेश जंवाल का संगठन में कद और उभरा है। संगठन में अहम पद मिलने के बाद राकेश जंवाल समर्थक गदगद हो गए हैं। उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। जंवाल को प्रमुख प्रवक्ता बनाए जाने से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र को को वेटेज मिलती दिख रही है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आशीर्वाद के बाद राकेश जंवाल राजनीति में निखरते चले जा रहे है। और लगातार दूसरी बार सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं इसके साथ ही उन्हें प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में भी शामिल किया गया हैं।

राकेश जंवाल की ताजपोश पर जिला मंडी भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह सेन, युवा नेता प्रशांत शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, भाजपा संगठन आत्मक जिला सुंदरनगर मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राकेश जंवाल को प्रमुख प्रवक्ता बनने पर बधाई दी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!