डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल की महादेव पंचायत के पटवार वृत के कानूनगो कार्यालय में निशानदेही की लंबित फाइलों का निपटारा व निराकण न होने से ग्रामीण उग्र हो गए हैं। वीरवार को एसडीएम गिरीश समरा को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्राम सुधार समिति महादेव के अध्यक्ष दौलत राम ठाकुुर ने अपने ज्ञापन में कहा कि कानूनगो कार्यालय में एक वर्ष से अधिक समय से निशानदेही से संबंधित कार्य नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 29 वर्ष पूर्व नौलखा की पाल इंडस्ट्री ने इंट का भट्ठा लगाने के लिए ग्रामीणों से उनकी जमीन लीज पर ली थी। करार के अनुसार जमीन छोड़ने से पहले सारी जमीन को पहले की तरह समतल करने और फसल के अनुसार लीज का भुगतान करने की बात हुई थी। करीब 14 माह पहले 17 परिवारों की निशानदेही की फाइलें तहसीलदार कार्यालय से कानूनगो महादेव को भेजी गई थी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद कानूनगो कार्यालय द्वारा इस संदर्भ में कोई कार्रवाई तक नहीं की गई है। यही नहीं भट्ठा मालिकों द्वारा उन्हें अभी तक लीज की बकाया राशि का भुगतान तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि परिणाम नहीं निकलने पर ग्रामीण इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
यह ग्रामीण रहे मौजूद :
इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य टेक चंद, श्री राम हनुमान सेवा समिति के युवा समाजसेवी चमन ठाकुर, तारा ठाकुर व ग्रामीण लक्ष्मण, हिम्मत राम, राम सिंह, ओम प्रकाश, पूर्ण चंद, रमेश कुमार, नरोतम राम, चिंतराम, दौलत राम, गौरी देवी, सीता राम, निशांत परमार, दुर्गा सिंह व रोहित राणा भी मौजूद रहे।