December 7, 2023

हिमाचल : परविंदर फांकर को ड्रीम-11 ने बनाया मालामाल, जीती 2 करोड़ की राशि…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला

ड्रीम -11 हिमाचल प्रदेश के कई युवाओं को मालामाल बना चुकी है। इसी कड़ी में आईसीसी विश्व कप के ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ड्रीम-11 पर प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र के गानवी गांव के रहने वाले परविंदर फांकर ने एक बेहतर टीम बनाकर 2 करोड़ की राशि जीती है। परविंदर फांकर 2 करोड़ की राशि जीतकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

परविंदर फांकर चंडीगढ़ में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत है परविंदर इसके अलावा क्रिकेट के उम्दा खिलाड़ी भी है। और क्रिकेट में शुरू से काफ़ी रूचि रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!