हिमाचल : मणिकर्ण में युवक-युवती का मिला शव , हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस…!!!
1 min read
देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकर्ण में युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है हैं। दोनों की हत्या हुई या किसी हादसे में इनकी जान गई है, इसकी पुलिस जांच कर रही है। सूत्र मामले को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना मणिकर्ण के समीप हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि मणिकर्ण से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर गर्म पानी के स्त्रोत के पास युवक और युवती मृत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस और थाना प्रभारी मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की बारीकी से जांच शुरू कर दी। और दोनों के शवों को कब्जे में लिया।