Himachal News : नेहा सैनी बनीं HPCA की नई मैनेजर, देहरादून और लखनऊ में महिला U-19 टीम का करेंगी नेतृत्व

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : मंडी एसपी कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल नेहा सैनी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए महिला अंडर-19 टीम का मैनेजर नियुक्त किया है। वह 30 नवंबर से 22 दिसंबर तक देहरादून और लखनऊ में होने वाले बीसीसीआई महिला अंडर-19 नैशनल वनडे टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करेंगी।

सुंदरनगर की रहने वाली नेहा सैनी का क्रिकेट से रिश्ता कई वर्षों पुराना है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में हिमाचल में महिला क्रिकेट की शुरुआत के साथ ही उनकी खेल यात्रा भी शुरू हुई। 2006 से 2011 तक वह एक सक्रिय खिलाड़ी के रूप में मैदान पर रहीं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनीं। खेल के प्रति जुनून नेहा को पुलिस सेवा में जाने के बाद भी उतना ही प्रिय रहा। वर्ष 2010 में पुलिस विभाग में शामिल होने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने लगाव को जीवित रखा और खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में योगदान दिया।

पिछले कुछ वर्षों में नेहा सैनी HPCA की महिला अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के साथ बतौर मैनेजर लगातार जुड़ी हुई हैं। अब एक बार फिर उन्हें राष्ट्रीय स्तर के इस महत्वपूर्ण दौरे में टीम की कमान सौंपी गई है। इस पूरे दौरे का खर्च हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा।

नेहा सैनी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा, डीएसपी हैडक्वार्टर दिनेश कुमार, मंडी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राणा और सचिव अभिनव गुलेरिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग और क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग तथा मार्गदर्शन ने उन्हें अपनी ड्यूटी के साथ खेल के प्रति जुनून को जारी रखने की प्रेरणा दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगी और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन देकर हिमाचल का नाम रोशन करेंगी।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!