
डेली हिमाचल न्यूज़ – बैजनाथ : विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रात लगभग 12 बजे पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट के समीप तेज गति के चलते एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतक और घायल युवक गगरेट, ऐहजू, भवारना और पंचरुखी क्षेत्रों के रहने वाले हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी। अंधेरे के बावजूद राहत दल ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकाला तथा घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल बैजनाथ भेजा, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

थाना बैजनाथ के प्रभारी ने बताया कि हमें रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। घायलों के बयान और तकनीकी जांच के आधार पर दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जाएगा। मामले में धारा 279, 337 और 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”
देर रात हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने युवाओं से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और पर्वतीय इलाकों में गति सीमा का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
Author: Daily Himachal News
About The Author









